Author: chillMar

0

Hum Tum Me Uljhe Hain Is Kadar

हम तुम में उलझे हैं इस कदर, की, ये ज़मी नज़र नहीं आती, ये आसमान नज़र नहीं आता.

0

Pahchan Kho Deta Hai

बहाव में बहने वाला अपना नाम खो देता है,रहता है इसी दुनिया में,मगर अपनी पहचान खो देता है.

0

Ae Khuda!

ऐ खुदा ! मुझे जीने की ताक़त दे, या मारने का कोई बहाना दे दे.

0

Tu Mera Bhagwaan Hai

तू मेरी चाहत,तू मेरी राहत,तू मेरा ईमान है. तू मेरी धड़कन, तू मेरी साँसें, तू मेरा संसार है.तुझ से है उल्फत,तुझ ही से मोहब्बत,तू मेरा भगवान् है. chaahat

0

Aksar Khamush Rahti Hai

झूठ बोलने की आदत नहीं है,और सब से सच बोलना पसंद नहीं,बस इसलिए ,अक्सर खामोश रहती है ज़ुबां मेरी.

0

Ise Mitne Na Denge

मोहब्बत को कभी झुकने न देंगे,खुद मिट जाएंगे,इसे मिटने ना देंगे.

0

Sach To Hota Hai Wo Bhi

माना कि जो दिखता है वो सच होता है,लेकिन ,जो दीखता नहीं सच तो होता है वो भी.

0

Mujhe Yun Tadpaya Na Kar

मुझे यूँ तड़पाया न कर ,मुझे यूँ सताया न कर.पास आ जा,मुझे यूँ बहलाय न कर.

0

Ek Tu Hi Hai

एक तू ही है जिस पे मेरी जान बसती है,हजारों ख्वाहिशें और अरमान बस्ती है.